Fan Advice to Jasmin Walia for Hardik Pandya: नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या का नाम जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि स्टार ऑलराउंडर का दिल ब्रिटिश सिंगर ने चुरा लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के वक्त से ही इन दोनों का नाम एकसाथ जोड़ा जा रहा है। वहीं आईपीएल के दौरान भी जैस्मिन वालिया को मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हुए और एमआई की बस में में देखा गया है।
इन सब चीजों के बाद हार्दिक पांड्या भले ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक न करें लेकिन फैंस ने मान लिया है कि दोनों सीक्रेट रिश्ते में हैं। वहीं जैस्मिन वालिया की हर पोस्ट पर हार्दिक पांड्या का लाइक इस बात की गवाही देता है कि दोनों के बीच कुछ है। इस बीच जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उन्हें खास नसीहत दी है।
जैस्मिन वालिया को सोशल मीडिया पर मिली बड़ी नसीहत
शनिवार शाम जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सजती-संवरती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैस्मिन वालिया ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस में किलर पोज दे रही हैं। फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच जैस्मिन को हार्दिक पांड्या से जुड़ी खास नसीहत भी मिली है।
एक फैन ने जैस्मिन वालिया के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अगर हमारी भाभी बनना है तो कपड़े अच्छे पहना करो। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि शायद दीदी को पता नहीं है कि हार्दिक भैया की सारी प्रॉपर्टी उनकी मां के नाम है।

आपको बता दें कि जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई रहती है। 2014 में, जैस्मीन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर म्यूजिक किया था। जैस्मिन 2017 में "बॉम डिग्गी" सॉन्ग में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने 2018 में बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी इसी गाने के रीमेक पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा था।