क्या Champions Trophy 2025 में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? जय शाह ने दिया बड़ा जवाब

South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Rohit and Virat in Champions Trophy: भारतीय टीम ने बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में 29 जून को इतिहास रचते हुए अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीत में रोहित शर्मा, विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। दोनों के संन्यास के बाद यह सवाल उठने लगे थे कि क्या यह दोनों दिग्गज पाकिस्तान की अगुवाई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेंगे या नहीं। इन सवालों का जवाब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया है।

Ad

क्या विराट और रोहित खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बड़ा जवाब दिया है। जय शाह ने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा, ‘सभी सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे।’ जय शाह की बात से साफ है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया है। वह सभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

Ad

ऐसे में फैंस के लिए यह बड़ी गुड न्यूज है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी 2025 में होना है। यह वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया का अगला बड़ा लक्ष्य आईसीसी का यह खिताब जीतना होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भारतीय टीम के लिए यह बड़ा खिताब जीतना चाहेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया सभी खिताब जीते। हमारे पास सबसे बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है। इस टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ी जिम्बाब्वे खेलने जा रहे हैं। हमारी टीम जिस तरह से आगे बढ़ रही है उस तरह से अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप और चैंपियंस ट्रॉफी है। इसमें इसी तरह की टीम बनेगी और टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ी भी खेलेंगे।’ अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications