जो रुट ने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में रजिस्टर ना करवाने के पीछे की वजह का किया खुलासा 

जो रुट
जो रुट

आईपीएल 2021 ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की सूची जारी होने से पहले ऐसी ख़बरें आ रहीं थी कि इस बार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट भी नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे लेकिन जब खिलाड़ियों की लिस्ट आयी तो उसमे रुट का नाम नहीं था। जो रुट ने इस बार भी ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं भेजा और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को देखते हुए इस साल आईपीएल खेलने का सही समय नहीं है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है और इसमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन ये सभी जिन्हें रुट का प्रतिस्पर्धी माना जाता है, हर साल आईपीएल खेलते हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और श्रेयस अय्यर के वायरल डांस वीडियो पर हार्दिक पांड्या ने दी अपनी प्रतिक्रिया

जो रुट ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया द्वारा आईपीएल नीलामी में इस साल शामिल ना होने के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, " इस साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और खासकर टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए, मुझे नहीं महसूस हुआ कि यह आईपीएल में शामिल होने का सही समय है। मुझे नहीं लगा मैं अपनी पूरी एनर्जी इसे दे सकता हूं, जिसका यह हक़दार है।"

रुट ने आगे यह भी कहा, "और यह मुझे आने वाले इंग्लैंड के क्रिकेट के हिसाब से भी सेटअप करने में मददगार साबित नहीं होता। बहुत ही कठिन निर्णय। उम्मीद है कि अगले साल संभावित रूप से आईपीएल का हिस्सा बनने या फिर कम से कम नीलामी में शामिल होने के आसार अधिक हैं। "

जो रुट ने इंग्लैंड के टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल होने की इच्छा जताई

जो रुट
जो रुट

टेस्ट कप्तान जो रुट ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2019 में खेला था। टेस्ट प्रारूप में शानदार फॉर्म में चल रहे जो रुट की नजर इंग्लैंड की टी20 विश्व की टीम में जगह बनाने पर है। इस बारे में बात करते हुए रुट ने कहा कि वह इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने की इच्छा रखते हैं। रुट ने कहा कि मुझे तीनों ही फॉर्मेट पसंद हैं और सभी एक अलग तरह की चुनौती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications