जॉनी बेयरेस्टो के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
India v England - 2nd Test Match: Day Four

इंग्लैंड (England Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो अब भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बेयरेस्टो भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए और इसके साथ ही उनके नाम ये अनाचाहा कीर्तिमान भी दर्ज हो गया।

Ad

खेल के तीसरे दिन बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका जल्द ही लग गया। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में जो रूट स्लिप में कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद जॉनी बेयरेस्टो बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया और कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा हो गए। बेयरेस्टो ने रिव्यू भी लिया लेकिन गेंद सीधा स्टंप को जाकर लग रही थी और इसी वजह से बेयरेस्टो को बिना खाता खोले वापस पवेलियन जाना पड़ा।

जॉनी बेयरेस्टो भारत के खिलाफ 8 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं

जॉनी बेयरेस्टो अब आठ बार टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ शून्य पर आउट हो चुके हैं और इस मामले में उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हैं जो सात बार भारत के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे। वहीं नाथन लियोन भी सात ही बार भारत के खिलाफ शून्य पर आउट हो चुके हैं। जबकि जेम्स एंडरसन, शेन वॉर्न और मेरविन दिल्लों 6-6 बार शून्य पर आउट हुए थे।

आपको बता दें कि इसी मैच के दौरान जेम्स एंडरसन के नाम भी एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वो अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अनिल कुंबने के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था लेकिन अब जेम्स एंडरसन उनसे आगे निकल गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications