रविवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में निकोलस पूरन ने बॉउंड्री पर जबरदस्त फील्डिंग करके सबको हैरत में डाल दिया। उनके इस प्रयास से सचिन तेंदुलकर बेहद प्रभावित हुए। सचिन तेंदुलकर ने निकोलस पूरन के इस प्रयास को अविश्वसनीय बताया। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स को सर्वश्रेष्ठ फील्डर भी बताया। आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने यह सब बातें ट्वीट के जरिये कहीं। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने पारी के आठवें ओवर में मुरुगन अश्विन के खिलाफ करारा प्रहार किया। सैमसन का यह शॉट देखकर ऐसा लगा कि यह छह रनों के लिए जाएगा लेकिन बॉउंड्री पर खड़े निकोलस पूरन ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए गेंद को भीतर फेंक दिया और महत्वपूर्ण रन बचाए। सचमुच पूरन का यह प्रयास अविश्वसनीय था। यह फील्डिंग बॉउंड्री लाइन पर की गई सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग में से एक थी। यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: अंतिम 2 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजसचिन तेंदुलकर का ट्वीट सचिन ने निकोलस पूरन के हैरत भरे कैच पर ट्वीट कर लिखा, "मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इससे बेहतर बचाव नहीं देखा। यह अविश्वसनीय है।" सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच ने कहा "जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ये बेस्ट है, तो इस पर कोई सवाल नहीं है कि ये सबसे शानदार बचाव है। निकोलस पूरन द्वारा यह शानदार फील्डिंग, किंग्स इलेवन पंजाब के बाकी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।"When the #godofcricket @sachin_rt says it is, then there really is NO question about it being THE best save, EVER. Fantastic work by @nicholas_47 who inspired the rest of the @lionsdenkxip fielders to put on 1 of the best defensive fielding displays I have ever seen #proudcoach https://t.co/tBZoyJ97HJ— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) September 28, 2020हालाँकि बात यहीं खत्म नहीं हुई। सचिन ने जोंटी रोड्स का तीस गज के दायरे का सर्वश्रेष्ठ फील्डर करार दिया। सचिन ने एक ओर ट्वीट किया और लिखा, 'जोंटी, मैं बाउंड्री लाइन की फील्डिंग की बात कर रहा था। आपके इलाके (30 गज के दायरे) में आप बेशक सर्वश्रेष्ठ थे।गौरतलब है कि रविवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।Jonty, I was talking about saves on the boundary line.In your territory (30 yard circle), you were undoubtedly the best! 🙌🏻 https://t.co/tZSq3VL1Y5— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 28, 2020