मौजूदा दौर में ड्रीम ओपनिंग जोड़ीदार के नाम का जोस बटलर ने किया खुलासा, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को चुना

जोस बटलर ने अपने ड्रीम ओपनिंग जोड़ीदार का नाम बताया
जोस बटलर ने अपने ड्रीम ओपनिंग जोड़ीदार का नाम बताया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) का बल्ला खूब चल रहा है और उन्हें अब तक तीन शतक जड़ दिए हैं तथा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने अपना पहला शतक मुंबई इंडियंस, दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स तथा तीसरा शतक कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया। उनकी शानदार पारी ने राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई और टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुँच गई है। हाल ही में बटलर ने अतीत और वर्तमान दौर के दो खिलाड़ियों को अपने ड्रीम ओपनिंग पार्टनर के रूप में चुना।

Ad

बटलर ने अतीत से सर विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया और मौजूदा दौर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया।

बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की 'पोलाइट इंक्वायरी' सेगमेंट के दौरान कहा,

अतीत से, विवियन रिचर्ड्स होंगे। मैं उन्हें टी20 क्रिकेट खेलते देखना पसंद करूंगा। वर्तमान से रोहित शर्मा।

इसके अलावा इंग्लिश बल्लेबाज ने पावरप्ले के दौरान सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम भी बताया। उन्होंने कहा,

राशिद खान, मौजूदा समय में उन्हें मेरा नंबर मिला हुआ है।

2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई पारी को जोस बटलर ने बताया सर्वश्रेष्ठ

बटलर ने 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी पारी को आईपीएल में अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के रूप में चुना। राजस्थान के बल्लेबाज ने कहा,

मेरी सबसे अच्छी आईपीएल पारी 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ थी जब मैंने 93 रन बनाए।

आईपीएल 2022 के पहली सात पारियों में जोस बटलर ने 35, 100, 70*, 13, 54, 103 और 116 के स्कोर बनाये हैं। उनकी नजर विराट कोहली द्वारा 2016 के सीजन में बनाये गए रिकॉर्ड पर होगी। कोहली ने उस सीजन चार शतक लगाए थे और आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 973 रनों के साथ एक सीजन में सर्वाधिक रन का भी रिकॉर्ड बनाया था।

बटलर भी तीन शतक बना चुके हैं और उनके नाम अभी 491 रन दर्ज हैं। अगर वह ऐसी ही लय टूर्नामेंट के बाकी मैचों में कायम रखते हैं तो फिर कोहली के रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications