इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान जोस बटलर (Jos Butler) इन दिनों पत्नी लुईस संग अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इस ट्रिप की एक खूबसूरत तस्वीर उनकी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।आईपीएल में दाएं हाथ के बल्लेबाज जोस बटलर 2018 से राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं और वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। 16वें सीजन के दौरान बटलर के साथ उनकी पत्नी लुईस और दोनों बेटियां भी मौजूद रही थीं। बटलर की बेटियों के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और उन्होंने सीजन के दौरान काफी एन्जॉय भी किया था।बीते गुरुवार को राजस्थान ने जोस बटलर और उनकी पत्नी की एक बेहद प्यारी तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। तस्वीर में इस कपल ने सफेद रंग के कपड़े पहन रखे हैं और दोनों काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं। बटलर ने भी इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।पोस्ट को साझा करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा,क्यों चौंक गए ना? View this post on Instagram Instagram Postवहीं, बात क्रिकेट की करें तो आईपीएल 2023 में इंग्लिश बल्लेबाज बटलर का प्रदर्शन शुरुआती कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा था लेकिन सीजन आगे बढ़ने के साथ उन्होंने अपनी बेहतरीन लय खो दी। इस सीजन में बटलर पांच बार बिना अपना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। उन्होंने 14 मैचों में 28 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं।IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शनसंजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मैच खेले जिसमें उन्हें सात में जीत और सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लीग स्टेज के समापन के बाद अंक तालिका में राजस्थान पांचवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ तक भी नहीं पहुँच पाई।