लगातार दो मुकाबलों में मिली हार के बाद आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। खबर यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान केन विलियमसन पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं। केन विलियमसन के फिट होने की पुष्टि स्वयं हैदराबाद की टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने की, टॉम मूडी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी खेल प्रेमियों तक पहुंचाई।टॉम मूडी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''हमारी टीम हैदराबाद वापस लौट चुकी हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए हमारे पास तरोताजा होने और अपनी खामियों को दूर करना का एक बढ़िया मौका हैं।'' साथ ही टॉम मूडी ने यह भी कहा कि केन विलियमसन अब अगले मुकाबले के लिए एकदम फिट हो चुके हैं।Yes, Kane will be fit for our next match!— Tom Moody (@TomMoodyCricket) April 9, 2019सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ रविवार, 14 अप्रैल को खेला जायेगा और टॉम मूडी के इस ट्वीट ने इस बात को लगभग साफ़ कर दिया हैं कि केन विलियमसन टीम के लिए अगला मैच खेलने वाले हैं। गौरतलब है कि कंधे में लगी चोट के चलते केन विलियमसन अभी तक इस टूर्नामेंट में मात्र एक ही मैच खेल सके थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार टीम की अगुवाई करते नजर आ रहे थे।इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने यह भी कह दिया कि युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद भी अगला मैच खेलते हुए नजर आयेगे।As will Khaleel— Tom Moody (@TomMoodyCricket) April 9, 2019अब बात यह हैं कि केन विलियमसन और खलील अहमद अगर अंतिम ग्याराह में जगह बनाते हैं तो कौन से वो दो खिलाड़ी हो सकते हैं, जिनका पत्ता अगले मुकाबलें से कट सकता हैं। केन विलियमसन अगर दिल्ली के खिलाफ मैच खेलते हैं तो मोहम्मद नबी को शानदार प्रदर्शन के बाद भी बाहर बैठना पड़ सकता हैं, जबकि खलील अहमद को सिद्दार्थ कौल या संदीप शर्मा के स्थान पर टीम में मौका दिया जा सकता हैं।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक आईपीएल 2019 में कुल 6 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को तीन मैचों में जीत और तीन में हार नसीब हुई हैं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं