न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि फ्रेंचाइजी की तरफ से भले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया है लेकिन हैदराबाद उनके लिए काफी स्पेशल रहेगा।केन विलियमसन को हैदराबाद में 14 करोड़ रूपये की राशि के साथ रखा गया था। हालांकि उनका परफॉर्मेंस पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम का परफॉर्मेंस भी उतना अच्छा नहीं रहा था। विलियमसन पिछले कई सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ जुड़े हुए थे।केन विलियमसन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फ्रेंचाइजी का जताया आभारअब फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है और वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे। टीम द्वारा रिलीज किए जाने के बाद केन विलियमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा,फ्रेंचाइजी, मेरे साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं। इन आठ सालों को यादगार बनाने के लिए आभार। ये टीम और हैदराबाद शहर मेरे लिए काफी स्पेशल रहेगा। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आईपीएल में खिलाड़ियों को रिलीज या रिटेन करने की अंतिम तिथि मंगलवार थी और टीमों ने अंतिम दिन ही अपने पत्ते खोले हैं। अगले महीने 23 दिसम्बर को मिनी ऑक्शन होना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मिनी ऑक्शन अब दिलचस्प होने वाला है। कुछ टीमें कम रकम में पुराने नामों को वापस लाने का प्रयास करेंगी।केन विलियमसन के अलावा निकोलस पूरन को भी हैदराबाद से रिलीज कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को अब नीलामी में कोई अन्य टीम खरीद सकती है। यह भी हो सकता है कि कम राशि में हैदराबाद उनको वापस अपने साथ शामिल कर ले। कोलकाता नाइटराइडर्स से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने अगले साल होने वाले आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।