आईपीएल (IPL) के लिए खिलाड़ी रिटेन और रिलीज करने के सिलसिले में सनराइजर्स हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। केन विलियमसन (Kane Williamson) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसका अर्थ यह हुआ कि अब वह नीलामी में आएँगे। उनके अलावा निकोलस पूरन को भी हैदराबाद से रिलीज कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को अब नीलामी में कोई अन्य टीम खरीद सकती है। यह भी हो सकता है कि कम राशि में हैदराबाद उनको वापस अपने साथ शामिल कर ले।केन विलियमसन को हैदराबाद में 14 करोड़ रूपये की राशि के साथ रखा गया था। वहीँ निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रूपये में शामिल किया गया था। ऐसे में इन दोनों को बाहर करने से टीम के पर्स में तकरीबन 25 करोड़ रूपये की राशि बढ़ गई है। इस पैसे का उपयोग मिनी ऑक्शन में करते हुए टीम कुछ अच्छे नामों को अपने साथ जोड़ सकती है। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया है। वह आईपीएल 2023 नीलामी से पहले आईपीएल 2022 की विजेता टीम द्वारा रिलीज किए गए एकमात्र शीर्ष खिलाड़ी हैं।Sportskeeda@SportskeedaHere’s a complete list of players released and retained by Sunrisers Hyderabad ahead of the IPL 2023 auction 🤩SRH fans are you happy? 🤔🏻#crickettwitter #IPL #srh50729Here’s a complete list of players released and retained by Sunrisers Hyderabad ahead of the IPL 2023 auction 🤩SRH fans are you happy? 🤔👇🏻#crickettwitter #IPL #srh https://t.co/ETCJvhMqplकोलकाता नाइटराइडर्स से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने अगले साल होने वाले आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। आरसीबी से शेरफेन रदरफोर्ड को रिलीज करने की खबरें सामने आई हैं। इससे पहले आरसीबी ने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। अब एक विदेशी नाम रिलीज करने की खबर सामने आई है। आईपीएल में खिलाड़ियों को रिलीज या रिटेन करने की अंतिम तिथि मंगलवार थी और टीमों ने अंतिम दिन ही अपने पत्ते खोले हैं। अगले महीने 23 दिसम्बर को मिनी ऑक्शन होना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मिनी ऑक्शन अब दिलचस्प होने वाला है। कुछ टीमें कम रकम में पुराने नामों को वापस लाने का प्रयास करेंगी।