Karun Nair wife Sanaya Tankariwala Nair details: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके करुण नायर की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। करुण एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया और फिर टीम से बाहर हो गए। इसके अड़ करुण नायर कुछ समय तक संघर्ष करते रहे और अब उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बारिश करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए और अब आईपीएल 2025 में भी धमाकेदार आगाज किया है।
उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स को भले ही मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन करुण 40 गेंदों में 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के बाद से करुण नायर के बारे में हर कोई बात कर रहा है, वह लगातार चर्चा में हैं। इसी बीच उनकी वाइफ भी चर्चा में आ गई हैं।
करुण नायर की पत्नी के बारे में अहम बातें
करुण नायर की वाइफ का नाम सनाया टंकरीवाला है। सनाया पारसी धर्म की हैं और यही कारण है कि करुण से उन्होंने पारसी और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। करुण की वाइफ के बारे में शायद ही आपको पता हो कि वह जिस धर्म से ताल्लुक रखती हैं, भारत में उसकी संख्या बहुत ही कम हैं। आपको बता दें कि 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में पारसी धर्म के लोगों की संख्या 57264 है।
शादी से पहले से कई सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को किया था डेट
करुण नायर की वाइफ सनाया मीडिया के क्षेत्र में काम करती हैं। हालांकि, उनके काम को लेकर बहुत कम जानकारी है। सनाया टंकरीवाला की करुण नायर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। सनाया हमेशा करुण के अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट में रही हैं। सनाया लंबे समय तक करुण के साथ रिलेशनशिप में रहीं थी। इसके बाद करुण नायर ने शनाया को प्रपोज किया था।
करुण नायर और सनाया टंकरीवाला दो बच्चों के माता-पिता हैं। सनाया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। क्रिकेटर करुण नायर की वाइफ सनाया टंकरीवाला को घूमने-फिरने का बहुत शौक है। वे अक्सर करुण के साछ छुट्टियां मनाने जाती रहती हैं।