KER vs MP Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए 9 नवंबर, 2021

Syed Mushtaq Ali Trophy Dream11 Fantasy Suggestions
Syed Mushtaq Ali Trophy Dream11 Fantasy Suggestions

Syed Mushtaq Ali Trophy (KER vs MP) के एलीट ग्रुप डी का मुकाबला 9 नवंबर को Kerala और Madhya Pradesh के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में होने वाला है।

Ad

Kerala ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में उन्हें जीत मिली है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ Madhya Pradesh ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 मैच जीते हैं और एक मैच में उन्हें हार मिली।

KER vs MP के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Kerala

रोहन कुन्नुम्मल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, उन्नीकृष्णा मनुकृष्णा, शरफुद्दीन, सुदेश मिधुन, बेसिल थंपी और सजीवन अखिल।

Madhya Pradesh

वेंकटेश अय्यर, कुलदीप गेही, रजत पाटीदार, शुभम शर्मा, मिहीर हिरवानी, सारांश जैन, आवेश खान, कुलदीप सेन, पार्थ सहानी, राकेश ठाकुर और कुमार कार्तिकेया ।

मैच डिटेल

मैच - Kerala vs Madhya Pradesh

तारीख - 9 नवंबर 2021, 1 PM IST

स्थान - दिल्ली

पिच रिपोर्ट

दिल्ली में दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी। लक्ष्य का पीछा करना यहां पर अच्छा विकल्प रह सकता है। यहां पहली पारी में औसतन स्कोर 158 रन है। स्पिनर्स का रोल भी अहम साबित हो सकता है।

KER vs MP के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, रोहन कुन्नुम्मल, वेंकटेश अय्यर, जलज सक्सेना, शरफुद्दीन, आवेश खान, बेसिल थंपी और कुमार कार्तिकेया।

कप्तान - वेंकटेश अय्यर, उपकप्तान - संजू सैमसन

Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, पार्थ सहानी, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, सुधेशन मिधुन, वेंकटेश अय्यर, जलज सक्सेना, शरफुद्दीन, आवेश खान, बेसिल थंपी और कुमार कार्तिकेया।

कप्तान - संजू सैमसन, उपकप्तान - जलज सक्सेना

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications