पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट के ट्रेंडिंग मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने वीडियो में आगामी आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अहम खिलाड़ी को खरीदने की सलाह दी है। आकाश चोपड़ा ने केकेआर को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दो ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन या फिर मोइसेस हेनरिक्स में से किसी एक को खरीदने की सलाह दी है। हेनरिक्स को टी20 का काफी ज्यादा अनुभव है और ग्रीन ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। पिछले आईपीएल सीजन केकेआर के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। आंद्रे रसेल जो उनके लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं , पूरे सीजन चोट से परेशान रहे और कई मैचों में बाहर भी बैठना पड़ा था। यह भी पढ़े: 3 बंद हो चुके टूर्नामेंट जिन्हें फिर से शुरू किया जाना चाहिएहाल ही में आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा की , जिसमें उन्होंने रसेल के चोटिल होने के कारण केकेआर को एक अहम सलाह देते हुए कहा,"उन्हें रसेल के बैकअप की जरूरत है , जो दो काम कर सकता हो। जब रसेल चोटिल हो जाते हैं तो कहानी ही बदल जाती है। अगर केकेआर रसेल के बैकअप के तौर पर तेज गेंदबाज के रूप में किसी ऑलराउंडर को खरीदने की सोच रही तो फिर उन्हें कैमरन ग्रीन या फिर मोइसेस हेनरिक्स को खरीदना चाहिए। "फिटनेस हासिल करने की कोशिश में लगे हैं रसेल View this post on Instagram A post shared by Andre Russell🇯🇲 Dre Russ.🏏 (@ar12russell)2019 आईपीएल में रसेल का बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन था और उन्होंने कई मैच अकेले ही अपने दम पर केकेआर को जितवाए थे। इसी प्रदर्शन की उम्मीद केकेआर ने 2020 के सीजन में भी की थी लेकिन इस सीजन रसेल पूरे सीजन चोटिल रहे और कई मैचों में उन्होंने चोटिल होने के बावजूद हिस्सा लिया लेकिन उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा। हालांकि रसेल अगले सीजन से पहले पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं और इसका अंदाजा इंस्टाग्राम में उनके फिटनेस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है।