आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। IPL 2023 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई (BCCI) एक मिनी ऑक्शन का आयोजन करने वाली है। यह ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। बीते मंगलवार (15 नवंबर) को सभी दस फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की थी। इसी बीच कुछ टीमों ने ट्रेड के जरिये कई खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जबकि टिम साउदी को रिटेन करने का फैसला किया। आईपीएल के आगामी सीजन में अब कोलकाता टीम में न्यूजीलैंड के दो प्रमुख तेज गेंदबाज साथ खेलते नजर आने वाले हैं। इसी कड़ी में केकेआर ने इंस्टाग्राम पर इन दोनों तेज गेंदबाजों के लिए एक वीडियो साझा किया है जिसे कोलकाता के फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,बदलाव जिसे हम पंसद करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो में दोनों गेंदबाज पहले कीवी टीम की जर्सी में नजर आते हैं और कुछ पलों में दोनों की जर्सी चेंज हो जाती है और ये खिलाड़ी केकेआर की जर्सी पहने नजर आते हैं। केकेआर के फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, स्विंग किंग और स्पीड गन दोनों एक साथ मजा आएगा।पिछले सीजन में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शनफर्ग्यूसन को 15वें सत्र में गुजरात ने 10 करोड़ रूपये में खरीदा था। आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था जिसमें फर्ग्यूसन का भी अहम योगदान रहा था। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए फर्ग्यूसन ने 13 मैच खेलते हुए 12 विकेट अपने नाम किये थे। वहीं टिम साउदी ने केकेआर के लिए 9 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 19.64 की औसत से 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। आगामी आईपीएल सीजन में अब यह दोनों कीवी खिलाड़ी केकेआर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।