KKR keen to get KL Rahul fo upcoming IPL Season: आईपीएल 2026 के लिए अभी काफी समय है लेकिन टीमों ने फेरबदल की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार (30 जुलाई) को तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने हेड कोच चंद्रकांत पंडित के अलग होने की घोषणा की, वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए। अब केकेआर की टीम अगले सीजन के लिए खुद को मजबूत करने को देख रही है और इसी कड़ी में उन्होंने केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है। दिल्ली कैपिटल्स से राहुल को केकेआर ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।IPL 2026 में कोलकाता के साथ नजर आएंगे केएल राहुल?आईपीएल का टाइटल तीन बार जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2025 के सीजन से पहले हुआ मेगा ऑक्शन योजना के मुताबिक नहीं गया था। केकेआर को आखिरी में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाना पड़ा था और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा बल्लेबाजी में कोई भी बड़ा मौजूदा भारतीय खिलाड़ी भी नहीं नजर आया था। ऐसे में केएल राहुल को लाकर कोलकाता की टीम खुद को मजबूती दे सकती है। ओपनिंग करने के अलावा राहुल मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं, साथ ही कप्तानी और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी उठा सकते हैं। इसी वजह से राहुल के आने से केकेआर की कई समस्याएं सुलझ सकती हैं। हालांकि, ये देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स ट्रेड डील में दिलचस्पी दिखाती है या नहीं। दिल्ली ने राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में अपने साथ शामिल किया था।केएल राहुल का IPL 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन रहाआईपीएल के 18वें सीजन में केएल राहुल ने खुद को लीडरशिप की जिम्मेदारी से दूर रखा और बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आए। उन्होंने दिल्ली के लिए जरूरत के हिसाब से मिडिल ऑर्डर में भी खेला और बाद में बतौर ओपनर खेलते नजर आए। राहुल ने सीजन के दौरान कुछ कमाल की पारियां खेली। उन्होंने 13 मैचों में 53.90 की औसत से 539 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 149.72 का रहा। राहुल के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी देखने को मिले।