IPL 2025: कोलकाता में शुरू हुई बारिश, मैच रद्द होने पर KKR और RCB को लग सकता है झटका; समझें पूरा गणित

Neeraj
बारिश की भेंट चढ़ सकता है मैच (Photo Credit: Self Clicked by writer/reporter)
बारिश की भेंट चढ़ सकता है मैच (Photo Credit: Self Clicked by writer/reporter)

KKR vs RCB abandoned match scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में खेला जाना है। शनिवार को होने वाले इस मैच से पहले कोलकाता के मौसम ने दोनों टीमों की चिंता को बढ़ा दिया है। कोलकाता में बारिश और तूफान के लिए लगातार अलर्ट दिए जा रहे हैं और उसके बीच शुक्रवार शाम से ही बारिश शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों को अपना नेट सेशन जल्दी समाप्त करना पड़ा क्योंकि बारिश के आने की वजह से मैदान को ढक देना पड़ा। शनिवार को अधिक बारिश की उम्मीद है ऐसे में सीजन का पहला ही मैच रद्द हो सकता है।

Ad
Ad

शनिवार को अगर कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होने वाला यह मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त होंगे। यह एक अंक आगे जाकर दोनों ही टीमों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं क्योंकि पिछले सीजन हमने कई मैचों को बारिश की भेंट चढ़ते हुए देखा था। 25 मई तक सीजन चलना है ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आगे किसी मैच में बारिश का खलल नहीं पड़ेगा। यदि एक सीजन में किसी टीम के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो जाएं तो उनके लिए बहुत बड़ी समस्या होती है क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में एक-एक अंक बहुत अहम होता है।

पिछले सीजन के ही उदाहरण को अगर देखा जाए तो गुजरात टाइटंस के दो मैच बारिश की भेंट चढ़े थे। अगर यह मैच हुए होते और गुजरात ने दोनों में जीत हासिल की होती तो उनके पास भी 14 अंक होते। आपको याद होगा कि बेंगलुरु ने पिछले सीजन 14 अंकों के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इस तरह से एक-एक अंक आईपीएल में बहुत अहम हो जाता है। नए सीजन में ये दोनों ही टीमें पूरे दो अंक के साथ शुरुआत करना पसंद करतीं लेकिन मौसम के कारण उन्हें आपस में अंक बांटने पड़ सकते हैं। टीमों के साथ जो समस्या है वह अलग है लेकिन बोर्ड को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोलकाता में एक बड़ी ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है जिस पर भी बारिश का असर देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications