IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के 53वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। केकेआर ने अभी तक 10 मैच में सिर्फ 4 जीत हासिल की है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11 मैच में सिर्फ 3 जीत हासिल की है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता की टीम 15-14 से आगे है और दो मैच रद्द हुए हैं। आईपीएल 2025 के छठे मैच में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया था और इस मैच में भी जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी।KKR vs RR के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIKolkata Knight Ridersअजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रोवमन पॉवेल, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)Rajasthan Royalsरियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, शुभम दुबे, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा, वैभव सूर्यवंशी (इम्पैक्ट प्लेयर)मैच डिटेलमैच - Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, IPL 2025तारीख - 4 मई 2025, 3:30 PM ISTस्थान - Eden Gardens, Kolkataपिच रिपोर्टकोलकाता में पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन इसके बाद यह बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी। यहाँ एक बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 200 के स्कोर के आसपास रहेगी।KKR vs RR के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: रहमानुल्लाह गुरबाज़, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, सुनील नरेन, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणाकप्तान - सुनील नरेन, उपकप्तान - वैभव सूर्यवंशीDream11 Fantasy Suggestion #2: रहमानुल्लाह गुरबाज़, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, सुनील नरेन, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जोफ्रा आर्चरकप्तान - यशस्वी जायसवाल, उपकप्तान - वरुण चक्रवर्ती