KKR vs SRH : कोलकाता के 20 वर्षीय बल्लेबाज ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, सेलिब्रेशन ने जीता फैंस का दिल

अंगकृष रघुवंशी की तूफानी पारी (Photo Credit - IPLT20.COM)
अंगकृष रघुवंशी की तूफानी पारी (Photo Credit - IPLT20.COM)

Angkrish Raghuvanshi Celebration after Fifty : आईपीएल 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के 20 वर्षीय बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने जिस तरह की तूफानी पारी खेली है, उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। अंगकृष रघुवंशी ने अपने अर्धशतक के बाद जिस अंदाज में उसे सेलिब्रेट किया, उसके लिए खासकर उनकी काफी तारीफ की जा रही है।

Ad

दरअसल पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन सिर्फ 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। टीम ने 16 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी हुई।

अंगकृष रघुवंशी ने अर्धशतकीय पारी के बाद अपने सेलिब्रेशन से जीता फैंस का दिल

अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि अंगकृष रघुवंशी ने भी 32 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 50 रन बनाए। यहीं से केकेआर ने मैच में वापसी कर ली। वहीं अंगकृष रघुवंशी ने जिस तरह का सेलिब्रेशन अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद किया, उसके ऊपर फैंस फिदा हो गए हैं।

अंगकृष रघुवंशी सिर्फ 20 साल के हैं और केकेआर की बैटिंग की जिम्मेदारी अभी से निभाने लगे हैं। वो एक सुपरस्टार मैटेरियल हैं। अपने स्टारब्वॉय को किसी भी कीमत पर मत खोना।
Ad
Ad
Ad
Ad

केकेआर के लिए कई सारे बल्लेबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस मैच में केकेआर के लिए कई सारे बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली और इसी वजह सी टीम 200 रन बनाने में कामयाब रही। केकेआर को अभी तक मात्र एक ही जीत मिली है और वो चाहेंगे कि धुआंधार प्रदर्शन करके एक और जीत हासिल की जाए। टीम ने गेंदबाजी में शुरुआत तो काफी शानदार की और सनराइर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को 10 रन के अंदर ही पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस हेड, ईशान किशन और अभिषेक शर्मा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications