भारतीय फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज भारत के कई क्रिकेटरों का जन्मदिन है। इनमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल है। दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहा है। इस खास मौके पर फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें विश कर रहे हैं। वहीं, उनकी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक खास वीडियो शेयर किया।बुधवार, 6 दिसंबर को केकेआर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अय्यर दोस्तों के साथ मिलकर अपने जन्मिदन का केक काटते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हों कप्तान। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि आईपीएल 2022 में अय्यर ने केकेआर की कप्तानी की थी। हालाँकि, आईपीएल 2023 में वह इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी। 16वें सीजन में केकेआर 14 में से सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल कर पाई थी और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी। आईपीएल 2024 के रिटेंशन में फ्रेंचाइजी ने 29 वर्षीय अय्यर को भी रिटेन किया है। पूरी उम्मीद है कि आगामी सीजन में वो एक बार फिर कोलकाता की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज का मौजूदा समय में शानदार फॉर्म है। वर्ल्ड कप 2023 में वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज रहे थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली थी। अय्यर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। भारत का प्रोटियाज दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा। अय्यर टी20, वनडे और टेस्ट तीनों टीम का हिस्सा हैं। इस दौरे पर भी अय्यर अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे।