5 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे कम पारियों में बनाए हैं 5000 रन, केएल राहुल ने रचा इतिहास 

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Delhi Capitals - Source: Getty
अर्धशतक का जश्न मनाते हुए केएल राहुल - Source: Getty

5 Batters Fastest 5000 IPL Runs By Innings: आईपीएल 2025 में मंगलवार, 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई। इस मैच में लखनऊ को अपने घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने सीजन में छठी जीत दर्ज की और अब उसके 12 अंक हो गए हैं। दिल्ली की जीत में धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल का अहम योगदान रहा, जो पहले एलएसजी के कप्तान थे। राहुल ने मैच में नाबाद रहकर शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाकर ले गए। इस पारी के दौरान राहुल ने आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा भी हासिल किया।

Ad

केएल राहुल ने इस आंकड़े को किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे कम पारियों में हासिल किया। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरे किए। इस लिस्ट में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं।

Ad

5. शिखर धवन (168 पारी)

शिखर धवन ने अब आईपीएल से संन्यास ले लिया है लेकिन करियर के दौरान उनका कई सालों तक लीग में जलवा देखने को मिला। शिखर ने 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला था और वह 2024 तक एक्टिव रहे। इस दौरान गब्बर ने 6769 रन बनाए। वहीं उन्होंने अपने करियर के 5000 रन 168 पारियों में पूरे किए थे।

4. एबी डिविलियर्स (161 पारी)

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। डिविलियर्स ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने लीग में 5000 रन का आंकड़ा अपनी 161वीं पारी के दौरान हासिल किया था।

3. विराट कोहली (157 पारी)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले विराट कोहली सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 2008 से लीग में खेलना शुरू किया था और अभी भी इसका हिस्सा हैं। उन्होंने 157 पारियों में पांच हजार रनों के मुकाम को हासिल किया था।

2. डेविड वॉर्नर (135 पारी)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर भले ही इस बार अनसोल्ड रहे लेकिन एक समय था जब आईपीएल में उनके बल्ले से गेंदबाज खौफ खाते थे। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कई बार अपनी टीम को अकेले ही मैच जिताने का काम किया। वॉर्नर ने 5000 रन 135 पारियों में पूरे किए थे और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज थे लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

1. केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने केएल राहुल मौजूदा सीजन में जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। राहुल में काफी आत्मविश्वास दिख रहा है और वह जरूरत के हिसाब से अपनी पारी को गति दे रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राहुल ने 42 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5000 रन भी पूरे किए। राहुल ने 130वीं पारी में कारनामे को अंजाम दिया और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications