GT vs DC Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के 18वें एडिशन में शनिवार को एक और डबल हेडर देखने को मिलेगा। जहां इस दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन के 35वें मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरने के लिए तैयार हैं। एर तरफ टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स होगी। तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम है। दोनों के बीच एक शानदार मुकाबले की उम्मीद है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए अक्षर पटेल की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स नंबर-1 पर और मजबूती से आगे बढ़ना चाहेगी। लेकिन गुजरात टाइटंस अपने घर में पलटवार को तैयार है। ऐसे में इस मैच में जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.साई सुदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के युवा होनहार बल्लेबाज साई सुदर्शन का फॉर्म कमाल का रहा है। वो इस सीजन में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। साई सुदर्शन एक बार फिर से अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना जलवा दिखाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मैच में उनका सामना मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाजों से होगा। लेकिन साई सुदर्शन ने अब तक अपनी तकनीक से जिस तरह प्रभावित किया है। आप उन्हें यहां कप्तान बना सकते हैं।
2.प्रसिद्ध कृष्णा
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए ये सीजन अब तक काफी जबरदस्त गुजर रहा है। वो अपनी टीम के लिए विकेट टेकिंग की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने बीच के ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी से ना सिर्फ विरोधी टीम के रन रोके हैं, बल्कि उन्होंने विकेट भी निकाले हैं। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स को चौंका सकते हैं। ऐसे में उन्हें इस मैच में आप कप्तान बनाए तो गलत फैसला नहीं होगा।
1.केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म लाजबाव रहा है। इस सीजन एक नई टीम के साथ नजर आ रहे केएल हालांकि पिछले 2 मैच से वैसे प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जैसी उनसे उम्मीद रही है। लेकिन वो ज्यादा देर शांत रहने वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं। राहुल में निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने की जबरदस्त क्वालिटी है। ऐसे में वो अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक अच्छी पारी खेल सकते है। जहां आप उन्हें अपनी ड्रीम 11 टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं।