DC vs RR Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। 16 अप्रैल, बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा और राजस्थान को भी आरसीबी से करारी हार मिली थी। अब दोनों टीमें इस मैच में जीत के लिए बेकरार होंगी।
फैंस भी दिल्ली और राजस्थान की इस टक्कर को लेकर काफी उत्साहित हैं। अक्षर की टीम इस मैच में एक बार फिर जीत दर्ज करना चाहेगी। तो वहीं आरआर फिर से जीत की राह पर लौटकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर जाने की कोशिश करेगी।
चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टन के ऑप्शन विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर बोला है। केएल दिल्ली के लिए लगातार बल्ले से आग उगल रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में 163.93 के स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अकेले दम पर 93 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि मुंबई के खिलाफ उनका मैच नहीं चला है। अब आप राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें कप्तान बना सकते हैं।
2.जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीजन की शुरुआत में अपने रंग में नहीं दिख रहे थे। जोफ्रा आर्चर ने पंजाब के खिलाफ मैच में अपना शानदार फॉर्म दिखाया था। पिछले कुछ मैचों से जोफ्रा आर्चर कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर रहे हैं। उनकी बॉलिंग में वही धार और रफ्तार नजर आ रही है। इस मैच में आप जोफ्रा आर्चर को ड्रीम 11 टीम का कप्तान चुन सकते हैं।
1.कुलदीप यादव
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। टीम के इस प्रदर्शन में स्पिनर का खास योगदान रहा है। कुलदीप यादव दिल्ली की टीम को लगातार विकेट निकालकर दे रहे हैं। कुलदीप यादव घरेलू मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझाकर कमाल कर रहे हैं। कुलदीप यादव की प्रदर्शन को देखते हुए को देखते हुए उन्हें आप इस मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।