KL Rahul Reaction Axar Patel Delhi Capitals Captain: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के नाम से शुक्रवार (14 मार्च) को पर्दा हटा दिया। भारतीय टीम के होनहार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान बनाया है। पहले कप्तानी की रेस केएल राहुल को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब डीसी ने अक्षर के नाम पर मुहर लगा दी। अब अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने पर राहुल का भी रिएक्शन आ गया है, जिसका स्क्रीनशॉट दिल्ली कैपिटल्स ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।दिल्ली कैपिटल्स के पोस्ट पर कमेंट कर केएल राहुल ने दी अक्षर पटेल को शुभकामनाएंदरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान अक्षर पटेल के नाम का खुलासा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था कि एक नए एरा की शुरुआत। इसी वीडियो पर केएल राहुल का भी कमेंट आया है। राहुल ने लिखा कि बधाई बापू। इस यात्रा में आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और हमेशा आपके साथ रहने की कामना करता हूं। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि पहले माना जा रहा था कि शायद फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को कप्तानी के विकल्प के तौर पर ही खरीदा है लेकिन अब वह बतौर खिलाड़ी ही खेलते नजर आएंगे। राहुल के कप्तान न बनने के पीछे एक बड़ी वजह उनका खुद का इनकार करना भी है, जिसका जिक्र एक रिपोर्ट में किया गया। राहुल ने बतौर बल्लेबाज ही खेलने की इच्छा जाहिर की और कप्तानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।ऋषभ पंत को रिलीज करने के कारण थी नए कप्तान की तलाशदिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ा फैसला लिया और ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। पंत कई सीजन से दिल्ली की टीम का चेहरा बने हुए थे लेकिन अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। पंत को रिलीज करने के कारण तय था कि अब दिल्ली किसी नए कप्तान के अंडर में खेलेगी। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी की तरफ से अक्षर पटेल पर दांव लगाया गया है। डीसी को उम्मीद होगी कि अक्षर की कप्तानी में टीम की किस्मत बदल जाए और और पहला आईपीएल टाइटल आ जाए।