KL Rahul announced name of his daughter: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। राहुल आईपीएल 2025 में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। चैंपिंयस ट्रॉफी के बाद से लगातार राहुल अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा था।
हाल ही राहुल के घर नन्ही परी का आगमन हुआ और वह पिता बन गए। वहीं आज केएल राहुल अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम रिवील किया है।
केएल राहुल ने रिवील किया अपनी बेटी का नाम
केएल राहुल ने अपने बर्थडे को और ज्यादा स्पेशल बनाया। उन्होंने अपने 33 बर्थडे पर अपनी बेटी का नाम रिवील किया। केएल राहुल ने अपनी वाइफ अथिया शेट्टी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर टैग करते हुए एक खास तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में केएल राहुल अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं और अथिया भी साथ में हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में राहुल ने फीलिंग्स बयां करते हुए लिखा हमारी बच्ची हमारा सबकुछ। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का नाम - इवारा लिखा।
इवारा का हिंदी में अर्थ होता है ईश्वर के द्वारा दिया गया गिफ्ट। वहीं अथिया शेट्टी ने अपने लविंग हसबैंड को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर केएल राहुल की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो बेबी, हम तुम्हें शब्दों और दुनिया से परे प्यार करते हैं।

बेटी के जन्म के बाद केएल राहुल ने खरीदी जमीन
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनके ससुर, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने मिलकर ठाणे वेस्ट के ओवाले में सात एकड़ का प्लॉट 9.85 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा डॉक्यूमेंट की जांच में सामने आई है। यह सौदा मार्च 2025 में रजिस्टर किया गया था।