IPL 2025: क्रुणाल पांड्या ने लपका अद्भुत कैच, लगातार तीसरे मैच में जारी श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो, वायरल हुआ वीडियो

क्रुणाल पांड्या ने लिया शानदार कैच (Image credits: SS X@/Royal Challengers Bengaluru)
क्रुणाल पांड्या ने लिया शानदार कैच (Image credits: SS X@/Royal Challengers Bengaluru)

Krunal Pandya took Stunning catch of Shreyas Iyer: मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर आरसीबी पहले गेंदबाजी करने उतरी। आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया। पंजाब के विकेट लगातार गिरते रहे और 20 ओवर में टीम 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 157 रन ही बना सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए।

Ad

पंजाब की पारी के 5वें ओवर में प्रियांश आर्या 22 रन बनाकर खेल रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर प्रियांश ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप में टिम डेविड को अपना कैच दे बैठे। इसके बाद नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मैदान पर आए। लेकिन पंजाब के कप्तान थोड़ा सतर्क दिखे।

क्रुणाल पांड्या के कैच का वीडियो हुआ वायरल

8वें ओवर की चौथी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने श्रेयस अय्यर को फुल लेंथ गेंद डाली। श्रेयस अय्यर गेंद को ठीक से पढ़ नहीं पाए और उन्होंने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में उड़ाया। क्रुणाल पंड्या लॉन्ग ऑन पर लंबी दौड़ लगाकर आगे आए और पंजाब के कप्तान का शानदार कैच लपका। अय्यर 10 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रुणाल के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। पंजाब का स्कोर इस वक्त 68 रन पर 3 विकेट था।

Ad

आरसीबी की शानदार गेंदबाजी

आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 157 के स्कोर पर रोका।आरसीबी की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज भी क्रुणाल पांड्या ही रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। सुयाश शर्मा ने भी 4 ओवर के स्पेल में 2 विकेट अपने नाम करते हुए 26 रन गंवाए। जोश हेजलवुड सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सबसे ज्यादा 39 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। जीत के लिए 158 रन का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि फिल सॉल्ट 1 रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला। आरसीबी के बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाज की जमकर कुटाई कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications