हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Kruanal Pandya) को पिछली बार साथ में खेलते हुए फैंस ने आईपीएल (IPL) 2022 में देखा था। हालाँकि, पिछले सीजन में पहली बार ये दोनों खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे। मंगलवार को ये दोनों भाई साथ में नजर आये जिसकी तस्वीरें क्रुणाल ने हार्दिक को टैग करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों भाई स्टेडियम में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में बल्ला और गेंद भी है। बाएं हाथ के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,जब हम साथ होते हैं तो कभी उदास पल नहीं होता। View this post on Instagram Instagram Postवहीं अगर हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने कीवियों को सीरीज में 2-1 से मात दी। इसके बाद हार्दिक अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली जाने वाले वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज के बाद, यह स्टार ऑलराउंडर आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुट जाएगा। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब जीता था। आईपीएल के 16वें सीजन में भी गुजरात की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक के कन्धों पर होगी। दूसरी ओर क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 25 जुलाई 2021 में खेला था, उसके बाद से टीम में उनकी वापसी नहीं हुई है। आईपीएल के आगामी संस्करण में क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। 2022 में भी बाएं हाथ का यह खिलाड़ी इसी टीम की तरफ से खेला था।गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है। इस संस्करण में सभी टीमों को अपने घरेलू मैदानों पर भी खेलने का मौका मिलेगा जिसे लेकर फैंस काफी रोमांचित हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने दुनिया की सबसे टी20 लीग के अगले सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।