भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से खेलते हुए नजर आये थे। सीजन के खत्म होने के बाद से क्रुणाल ब्रेक पर थे और अपना पूरा समय परिवार संग बिता रहे थे। दिलीप ट्रॉफी से भारत में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है और इसके बाद बाकी के टूर्नामेंट भी खेले जायेंगे जिनके कार्यक्रम की घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी है। क्रुणाल पांड्या घरेलू टूर्नामेंट्स की शुरुआत से पहले अपनी ट्रेनिंग में जुट गए हैं जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है। दरअसल, क्रुणाल पांड्या ने 22 जून, गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा भी वर्कआउट करते हुए, उनका पूरा साथ दे रही हैं। आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल बीच सीजन ही चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को टीम की कमान सौंपी थी। उनकी कप्तानी में टीम ने कुल छह मुकाबले खेले थे जिसमें लखनऊ को तीन में जीत और दो में हार मिली, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। अगर क्रुणाल के प्रदर्शन की बात करें तो सीजन में खेले 15 मैचों में उन्होंने 18.80 की औसत से 188 रन बनाये, जबकि गेंदबाजी में 9 विकेट झटके। घरेलू क्रिकेट में अब पांड्या बड़ौदा की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।क्रुणाल पांड्या का अंतरराष्ट्रीय करियर32 वर्षीय बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। पांड्या अब तक भारत के लिए 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से 124 रन निकले हैं और गेंदबाजी में 15 विकेट हासिल किये हैं। वह भारत के लिए पांच वनडे भी खेल चुके हैं।