राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने टीम के नए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगकारा ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा है कि वो एक नैचुरल लीडर हैं।संजू सैमसन आईपीएल के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सैमसन इससे पहले डोमेस्टिक लेवल पर कप्तानी कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में कप्तानी एक अलग तरह की चुनौती होगी। यहां पर उन्हें बेस्ट टीमों के खिलाफ अपनी लीडरशिप स्किल दिखानी होगी।ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज गेंदबाज जो चेन्नई सुपर किंग्स में जोश हेजलवुड की जगह ले सकते हैंसंजू सैमसन को लेकर कुमार संगकारा का बयानकुमार संगकारा से एक फैन ने पूछा कि क्या वो संजू सैमसन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,मैं काफी उत्साहित हूं। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं और जन्मजात लीडर हैं। अगर वास्तव में देखें तो वो राजस्थान रॉयल्स की फैमिली में ही पले-बढ़े हैं। हमारे और पूरी टीम के लिए काफी अच्छी बात है कि वो कप्तान होंगे।𝑆𝑤𝑒𝑒𝑡 𝑑𝑟𝑒𝑎𝑚𝑠 ☺️#HallaBol | #RoyalsFamily | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/fRUm3arUee— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 26, 2021राजस्थान रॉयल्स के पास बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे दिग्गज प्लेयर हैं। कह सकते हैं उनके पास इंडियन से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी अनुभवी हैं। इसके बावजूद उन्होंने संजू सैमसन को कप्तान बनाने का फैसला किया।स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। सैमसन की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कुमार संगकारा ने ये भी माना कि उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी। उन्होंने कहा,सैमसन के लिए ये सीजन आसान नहीं रहने वाला है। उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी लेकिन इसके लिए वो पूरी तरह मैच्योर हैं। एक लीडर के तौर पर वो अच्छे रिजल्ट्स देने में सक्षम हैं। इसके अलावा वो हमारी टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज भी हैं।ये भी पढ़ें: मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं देखुंगा- नाथन लियोन