KKR के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी IPL 2025 से हुआ बाहर!

2025 IPL - Punjab Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty
मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ लोकी फर्ग्यूसन (Photo Source: Getty)

Lockie Ferguson Likely Miss Remainder IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। कई खिलाड़ी इस बार चोटिल होकर बीच टूर्नामेंट वापस आए लेकिन कुछ बाहर भी हो गए। वहीं अब पंजाब किंग्स के खेमे से भी कुछ ऐसी ही खबर आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार (15 अप्रैल) को होने वाले मैच से पहले टीम के तेज गेंदबाज कोच जेम्स होप्स ने जानकारी दी कि फास्ट बॉलर लोकी फर्ग्यूसन अब शायद हमें इस सीजन दोबारा खेलते ना दिखें। फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स लगातार मौके दे रही थी लेकिन अब टीम को उनका विकल्प तलाशना होगा।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान लोकी फर्ग्यूसन हुए थे चोटिल

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदा था। फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने पहले मैच में मौका नहीं दिया था लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार मौके दिए और उन्होंने लगभग हर मैच में विकेट भी चटकाया। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के पिछले मैच में फर्ग्यूसन सिर्फ दो गेंद ही डाल पाए और इसके बाद समस्या में नजर आए। फिर वह गेंदबाजी दोबारा नहीं कर पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनके ओवर को मार्कस स्टोइनिस ने पूरा किया।

Ad

जेम्स होप्स ने लोकी फर्ग्यूसन को लेकर दिया अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुल्लांपुर में होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए जेम्स होप्स ने लोकी फर्ग्यूसन की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया,

"फर्ग्यूसन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हैं, और हमें उम्मीद नहीं है कि हम उन्हें टूर्नामेंट के अंत तक वापस पा सकेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें काफी गंभीर चोट लगी है।"

बता दें कि फर्ग्यूसन हाल ही में यूएई में ILT20 में लगे हैमस्ट्रिंग चोट से ठीक हुए थे, जिसने उन्हें फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया था। यह नवंबर 2024 के बाद से फर्ग्यूसन की तीसरी चोट है।हैमस्ट्रिंग समस्या से पहले, उन्हें एक और चोट लगी थी, जिसने उन्हें पिछले वर्ष के अंत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों से बाहर कर दिया था। मौजूदा आईपीएल सीजन में फर्ग्यूसन ने कुल 4 मैच खेले और 5 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications