LSG vs CSK Match Result : आईपीएल 2025 में सोमवार को एक बेहतरीन धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में LSG को अपने ही होम ग्राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा। लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद आखिरकार लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। जबकि सीएसके ने लगातार पांच मैच हारने के बाद जीत का स्वाद चखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत की फिफ्टी नहीं आई LSG के काम
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया और 63 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 30 रन की अहम पारी खेली। भले ही पंत ने 63 रन बनाए। लेकिन उन्होंने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने अंतिम ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स खेले और कामयाब भी हुए, लेकिन आखिर तक टिक नहीं पाए। कहीं ना कहीं टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ा। यही वजह रही कि टीम अपने ही घरेलू मैदान पर बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई।
एमएस धोनी ने खेली मैच जिताऊ पारी
चेन्नई की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो शुरुआत से ही उसने लखनऊ के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। रचिन रवींद्र और शेख सलीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। दोनों मिलकर टीम की जीत के नींव रखी। इसके बाद बाकी का काम एमएस धोनी और शिवम दुबे ने किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 57 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप निभाई। धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए। दूसरी तरफ, शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इस तरह इन पारियों की मदद से चेन्नई ने 3 गेंदें पहले ही मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।