आईपीएल (IPL) 2023 के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और प्रोमो शूट भी हो रहे हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आगामी सीजन के लिए अपनी नई जर्सी की बात कही थी और आज उन्होंने लॉन्च भी कर दी। फ्रेंचाइजी ने एक खास इवेंट आयोजित किया और उसी के दौरान अपनी नई जर्सी सबके सामने लाये। इस दौरान एक फैशन शो भी रखा गया, जिसमें टीम के कुछ खिलाड़ियों ने रैंप वॉक भी किया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह, एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के कप्तान केएल राहुल और मेंटर गौतम गंभीर की मौजूदगी में जर्सी लॉन्च की गई। किट गहरे नीले रंग की है जिसके किनारों पर लाल पट्टियां हैं। फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि जर्सी बदलने से उनका भाग्य भी बदले और आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करें।लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो के माध्यम से अपनी जर्सी दिखाई और साथ में लिखा,नया अंग, नया जोशी, नयी उम्मीद, नया अंदाजLucknow Super Giants@LucknowIPL𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑹𝒂𝒏𝒈, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑱𝒐𝒔𝒉, 𝑵𝒂𝒚𝒊 𝑼𝒎𝒆𝒆𝒅, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑨𝒏𝒅𝒂𝒂𝒛 #JerseyLaunch | #LucknowSuperGiants | #LSG1718170𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑹𝒂𝒏𝒈, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑱𝒐𝒔𝒉, 𝑵𝒂𝒚𝒊 𝑼𝒎𝒆𝒆𝒅, 𝑵𝒂𝒚𝒂 𝑨𝒏𝒅𝒂𝒂𝒛 👕💪#JerseyLaunch | #LucknowSuperGiants | #LSG https://t.co/u3wu5LqnjNलखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन ही डेब्यू किया था और उस सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया। हालाँकि, प्लेऑफ में उन्हें आरसीबी ने हराकर बाहर किया था। इस सीजन टीम चाहेगी कि पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराकर कम से कम प्लेऑफ तक पहुंचा जाए और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम की जाए।IPL 2023 के लखनऊ सुपर जायंट्स का शेड्यूलपहला मुकाबला : 1 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)दूसरा मुकाबला : 3 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)तीसरा मुकाबला : 7 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)चौथा मुकाबला : 10 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)पांचवां मुकाबला : 15 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)छठा मुकाबला : 19 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)7वाँ मुकाबला : 22 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटन्स (दोपहर 3:30 बजे)8वां मुकाबला : 28 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)9वां मुकाबला : 1 मई अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)10वां मुकाबला : 4 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)11वां मुकाबला : 7 मई बनाम गुजरात टाइटन्स (दोपहर 3:30 बजे)12वां मुकाबला : 13 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (दोपहर 3:30 बजे)13वां मुकाबला : 16 मई बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)14वां मुकाबला : 20 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे)