ऋषभ पंत के जीवन में एक्सिडेंट के बाद हुए कई बड़े बदलाव, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Chennai Super Kings - Source: Getty
ऋषभ पंत IPL मैच में बल्लेबाजी के दौरान

Rishabh Pant revealed his fitness and diet after accident: ऋषभ पंत क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं, वहीं आईपीएल में भी उन्होंने इतिहास रच दिया। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस आईपीएल उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। ऋषभ पंत की लाइफ में जो हुआ उससे हर कोई वाकिफ है, मौत को भी मात देकर आज ऋषभ पंत क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि ऋषभ पंत का एक कार एक्सीडेंट हुआ था। 30 दिसंबर 2022 को वह दिल्ली से रुड़की जाते समय अपनी मर्सिडीज कार से एक डिवाइडर से टकरा गए थे। झपकी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना हो गई थी।

Ad

भयकंर एक्सिडेंट के बाद जहां हर कोई उनके सही होने की उम्मीद छोड़ चुका था। लेकिन ऋषभ पंत ने अपनी दृढ़ शक्ति और मेहनत से खुद को दोबारा खड़ा किया और हर किसी को एक उदाहरण भी दिया। भयंकर कार एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप 2024 में कमबैक किया। वहीं हालिया इंटरव्यू में जब ऋषभ पंत से पूछा गया कि एक्सिडेंट के बाद आपके जीवन में क्या बदलाव हुए,तो आपको बताते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया। साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में अपनी डाइट के बारे में भी बताया।

एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत की लाइफ में हुए बदलाव

हाल ही में ऋषभ पंत से उनकी फिटनेस जर्नी के बारे सवाल करते हुए पूछा गया कि एक्सिडेंट के बाद आपकी लाइफ में क्या बदलाव हुए हैं, इस पर ऋषभ पंत ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब शरीर में कोई मसल्स ब्रोक हो जाती है, तो पहले से काफी मेहनत करनी पड़ती है, रोज जिम जाना पड़ता है। इसी बीच पंत, अक्षर पटेल के मजे लेते हुए कहते हैं कि पटेल को देख लो आप कुछ भी खाए उसके शरीर में लगता ही नहीं है, लेकिन कहते हैं कि पानी भी पी लो वो भी शरीर में लग जाता हैं तो मेरे साथ यही है। मुझे दोगुनी मेहनत करनी पड़ती हैं, अपना डाइट का खासतौर पर ध्यान रखना पड़ता है। एक्सिडेंट के बाद से तो हर बात का बहुत ध्यान रखना पड़ता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications