महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह को पर्पल कैप नहीं मिलने पर दिया बयान

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

Ad

जसप्रीत बुमराह का खेल और नाम हर बार चमकता है। लिहाजा इस बार भी आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और 27 विकेट झटके। हालांकि जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप जीतने से चूक गए जो कगिसो रबाडा को मिली लेकिन प्रदर्शन के हिसाब से जसप्रीत बुमराह का खेल उच्च कोटि का रहा। जसप्रीत बुमराह को पर्पल कैप नहीं मिलने को लेकर महेला जयवर्धने ने बयान दिया है। जयवर्धने ने कहा कि मलिंगा चाहते थे कि पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह को ही मिले।

इस साल मुंबई इंडियंस द्वारा 5वां आईपीएल खिताब जीतने के बाद महेला जयवर्धने ने लसिथ मलिंगा यह चाहते थे कि पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह ही जीते। लसिथ मलिंगा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह ट्रॉफी को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं लेकिन इस बार बुमराह को पर्पल कैप मिलने की इच्छा भी जताई।

जसप्रीत बुमराह उम्दा रहे

हालांकि शुरुआत में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला। कुछ मैचों में वह लय और लाइन से भटके हुए नजर आए लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। बुमराह ने रन भी नहीं दिए और विकेट भी चटकाए।

महले जयवर्धने टीम के प्रदर्शन से खुश और संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि टीम ने दो महीने काफी मेहनत की थी जिसका फल ट्रॉफी के रूप में मिला है। जयवर्धने ने सभी खिलाड़ियों का योगदान इस खिताबी जीत में माना।

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस की टीम ने लगभग हर टीम के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन करते हुए यह दर्शाया कि यह टूर्नामेंट एकतरफा है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस के अन्य गेंदबाजों ने मौके मिलने पर धाकड़ प्रदर्शन किया और अपनी टीम को हर बार आगे की पंक्ति में खड़ा किया। बल्लेबाजों ने अपना अलग काम किया। हर बार मुंबई के किसी न किसी बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। यही कारण रहा कि इस सामूहिक प्रयास की बदौलत मुंबई ने पांचवीं बार खिताब हासिल किया।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications