मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) शायद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने क्वालीफायर में 59 रनों की बड़ी हार के बाद भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी स्वतंत्रता और निडरता के साथ खेला था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने साथियों से निडर होकर खेलने की अपील की है। उनका कहना है कि आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचने के लिए हमारे पास यह एक और मौका है। मार्कस स्टोइनिस इस आईपीएल में काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।पीटीआई से मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि मुझे लगता है कि हम ठीक चल रहे हैं। हमें कुछ निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है, और यह हमारे लिए बहुत अच्छा मौका है। इन लंबे टूर्नामेंटों में यह एक अच्छा मौका है जहाँ ज्यादातर टीमें उतार-चढ़ाव से गुजरती हैं।मार्कस स्टोइनिस का पूरा बयानस्टोइनिस का कहना है कि अगर आपने मुझे सीजन के शुरू में मौका दिया और हमने ग्रुप में दूसरे स्थान पर खत्म किया, तो यह एक और मौका है। यह फाइनल में जाने का मौका है और सभी ऐसा करना चाहेंगे।स्टोइनिस ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रॉफी के लिए प्रेरणा की जरूरत है। एक प्रोफेशनल क्रिकेटर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंटों को जीतने के लिए ही खेलता है। इसलिए प्रेरणा हमेशा बनी रहती है। राशिद खान के बारे में मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि मुझे लगता है कि राशिद खान जाहिर तौर पर एक महान गेंदबाज हैं, यह बात सभी जानते हैं। वह उनके लिए खतरनाक और अहम हैं। आपको डेविड वॉर्नर और फिर केन विलियमसन मिले हैं, जो वास्तव में संगठित हो चुके हैं और उनके लिए कुछ मौकों पर इस जहाज (टीम) को खड़ा किया है।Shreyas Iyer's impression of Marcus Stoinis 🤣(📹: @DelhiCapitals) #IPL2020 pic.twitter.com/pE4hFImZtj— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 8, 2020उल्लेखनीय है कि आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को खेलना है। दिल्ली की टीम को हैदराबाद के खिलाफ निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती मिलेगी।