IPL 2025: CSK से होने वाले मैच से ठीक पहले LSG को मिली गुड न्यूज, धाकड़ खिलाड़ी हुआ फिट; जल्द करेंगे टीम को ज्वाइन 

IPL 2025, LSG vs CSK, Mayank Yadav, Lucknow Super Giants
लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव (Photo Credit_iplt20.com)

Mayank Yadav is set to rejoin LSG IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में अब रोमांच अपने पूरे शबाब पर पहुंच रहा है। जहां हर मैच के बाद प्लेऑफ की रेस बहुत ही दिलचस्प होने जा रही है। इसी बीच सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अपने घर में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने के लिए तैयार है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से कुछ से कुछ ही घंटों पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के खेमे में खुशखबरी ने दस्तक दी है।

Ad

लखनऊ सुपरजायंट्स के खेमे में आई खुशखबरी

जी हां..... ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स की नजरें इस मैच में जीत की हैट्रिक पर टिकी हैं। इसी बीच टीम के लिए एक बहुत सुकुन देने वाली खबर मिली है। एक ऐसी खबर जिससे ना सिर्फ टीम बल्कि फैंस भी खुशी से झुमने लगेंगे। जहां टीम में एक स्टार खिलाड़ी की फिर से वापसी होने जा रही है। इस वापसी की खबर से लखनऊ सुपरजायंट्स की गेंदबाजी में और भी खतरनाक धार दिखने वाली है।

टीम के स्पीड स्टार मयंक यादव चोट से उबरे

हम बात कर रहे हैं स्पीड स्टार मयंक यादव की। लखनऊ सुपरजायंट्स के युवा सनसनी बन चुके मयंक यादव जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। पिछले काफी समय से चोटिल होकर क्रिकेट से दूर रहने वाले मयंक यादव की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट की माने तो वो अपनी पीठ और पैर में लगी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और बताया जा रहा है कि वो मंगलवार यानी 15 अप्रैल को ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं माना जा रहा है कि वो इसी हफ्ते खेलने के लिए भी तैयार हैं।

मयंक यादव एक खतरनाक स्पीड स्टार गेंदबाजों हैं। जिन्होंने पिछले सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए रफ्तार का जबरदस्त नमूना पेश किया था और लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी करने का कौशल दिखाया था। ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी ने इस आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने का भी फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके मयंक यादव को चोट की वजह से अब तक कोई मैच खेलने को नहीं मिला है। लखनऊ को आज चेन्नई सुपर किंग्स से मैच खेलना है। इसके बाद उनका अगला मैच 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, जिसमें मयंक के खेलने की पूरी उम्मीदें हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications