IPL 2025: LSG के 3 तेज गेंदबाज जो नहीं हैं पूरी तरह फिट, सीजन शुरू होने से पहले बढ़ी टीम की मुश्किलें

Neeraj
IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty
IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty

Injured pacers list of LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। लीग के 18वें सीजन का पहला मैच खेले जाने में अब एक सप्ताह का समय बाकी है। सभी टीमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हर टीम सीजन की शुरुआत से पहले ही अपनी एक रणनीति तैयार कर लेती है कि उन्हें आने वाले सीजन में किन खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर रहना है। लखनऊ सुपर जायंंट्स (LSG) के तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखा जाए तो कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जिन पर टीम काफी निर्भर रहने वाली है। हालांकि इसी पेस बैट्री में से तीन खिलाड़ी IPL खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। आइए जानते हैं वो तीन तेज गेंदबाज कौन हैं और उनकी चोट किस प्रकार की है।

Ad

#3 मोहसिन खान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का चोट से पुराना नाता रहा है। लगभग हर सीजन से पहले ही वह अनफिट पाए जाते हैं। मोहसिन ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली थी। इस बार उनकी चोट किस तरह की है इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वह टीम के कैंप में तो जुड़ गए हैं लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि फिलहाल गेंदबाजी करने के लिए उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि जब LSG का सीजन शुरू होता है तो मोहसिन को गेंदबाजी की अनुमति मिल पाती है या नहीं।

#2 आवेश खान

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान से LSG को काफी उम्मीदें होंगी। वह इस टीम में शामिल सबसे अनुभवी भारतीय गेंदबाज होंगे। उन्हें इस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करनी थी लेकिन फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आवेश फिलहाल घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। जनवरी में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए उन्हें चोट लगी थी। जिसके बाद वह NCA गए थे। फिलहाल उनका रिहैब जारी है और उन्हें भी गेंदबाजी करने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है।

#1 मयंक यादव

पिछले सीजन अपनी गति से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव का बाहर होना LSG के लिए सबसे बड़ा झटका होगा। मयंक IPL के पहले हॉफ से बाहर हो चुके हैं। लोअर बैक इंजरी से परेशान मयंक फिलहाल बेंगलुरु में ही हैं और उनका रिहैब जारी है।

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने वापस गेंदबाजी करनी शुरू की है लेकिन अभी उनका IPL में हिस्सा ले पाना बहुत मुश्किल है। मयंक के IPL के पहले हाफ से बाहर होने की खबर अब तक ऑफिशियल नहीं हुई है लेकिन यह बात स्पष्ट है कि वह अभी IPL में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications