Naman Dhir on Batting Improvement: आईपीएल के 18वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अब तक अपना दमखम दिखाया है। इस बड़े मैच पर इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आईपीएल के इस सीजन में जिन युवा खिलाड़ियों ने छाप छोड़ी है। इसमें एक नाम मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर का है। इस होनहार बल्लेबाज ने इस सीजन बल्लेबाजी में मिल रहे मौकों को भुनाया है।
नमन धीर ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही खास बात
मुंबई इंडियंस के द्वारा एक बार फिर से नमन धीर पर भरोसा दिखाया और इस सीजन में उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट किया जा रहा है और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए टीम को भी फायदा पहुंचाया है। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 46 रन की पारी हो या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 38 रन की पारी हो। नमन ने अपनी इस कुछ आकर्षक पारियों से दिखाया है कि वो हिटिंग एबिलिटी में कम नहीं हैं।
अपनी इस बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर अब नमन धीर ने अपनी बात रखी है। जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट को श्रेय देने के साथ ही टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड को पूरा क्रेडिट दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले नमन धीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"नीलामी के ठीक बाद महेला जयवर्धने (हेड कोच) ने मुझसे कहा कि मैं 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, इसलिए मैं तब से ही उस भूमिका के लिए मानसिक रूप से तैयारी कर रहा हूं।"
हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड को दिया खास श्रेय
इसके बाद, नमन धीर ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए पूरा क्रेडिट एक तरह से कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड को दिया। उन्होंने कहा,
"जब पोलार्ड और हार्दिक जैसे खिलाड़ियों की बात आती है, तो वे हमेशा मुझे कुछ ना कुछ कहते रहते हैं, लगातार मेरा मार्गदर्शन करते हैं। सबसे बड़ी बात जो उन्होंने मेरी मदद की है, वह है दबाव में शांत रहना। मैं सीख रहा हूं कि कौन से शॉट कब खेलने हैं यह सब उनके अनुभव से है। अगर मैं असफलता से डरने लगूं, तो मुश्किल परिस्थितियों में उन शॉट्स को लागू करना मुश्किल हो जाता है। मैनेजमेंट मेरे साथ स्पष्ट रहा है उन्होंने कहा है, 'हम तुम्हारे साथ हैं। बस वहां जाओ, खुद को साबित करो, और अपना गेम खेलो।' लेकिन उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात पर भी जोर दिया है। निडर होकर खेलने और लापरवाह होने के बीच एक छोटी लाइन है। यही वह बैलेंस है जिसे मैं हमेशा बनाए रखने की कोशिश करता हूं।"