MI vs RCB Predicted Playing 11: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। MI की टीम फिलहाल मुश्किलों में दिखाई दे रही है क्योंकि इस सीजन अब तक खेले चार में से तीन मैचों में उन्हें हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल MI आठवें स्थान पर है। दूसरी ओर RCB ने तीन में से दो मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पिछले मैच में RCB को अपने घर में ही हार मिली थी लेकिन इस सीजन दोनों अवे मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की है। MI के खिलाफ होने वाले इस अवे मैच में भी RCB की टीम जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
MI vs RCB संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाने वाले रोहित शर्मा ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। उनके इस मैच में खेलने की उम्मीद है। रोहित के आने से राज अंगद बावा को बाहर जाना होगा जिन्हें पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल तो किया गया था लेकिन उन्हें गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
जसप्रीत बुमराह भी चोट से वापसी कर चुके हैं और वह भी इस मैच में हिस्सा ले सकते हैं। बुमराह को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा MI की टीम में अधिक बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
संभावित 12: रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: भले ही RCB को अपने पिछले मैच में हार मिली थी लेकिन वे अपनी टीम में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। इसी टीम के साथ उन्होंने दो अवे मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि उन्हें अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जरूर होगी।
संभावित 12: फिल साॅल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।