ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2025 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम और ऑरेंज कैप विनर का बताया नाम

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty
IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty

Michael Clarke Prediction IPL 2025 Winner: आईपीएल के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। टूर्नामेंट में फिर से 10 टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी, लेकिन आखिर में कोई एक ही टीम विजेता बनेगी। मेगा इवेंट के आगाज से पहले विनर को लेकर भविष्यवाणी होना शुरू हो गई है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी

Ad

IPL 2025 में SRH बनेगी चैंपियन- माइकल क्लार्क

बता दें कि की SRH की टीम पिछले सीजन में ट्रॉफी जीतने से आखिरी पड़ाव पर चूक गई थी। पैट कमिंस एन्ड कंपनी को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। क्लार्क का मानना है कि इस बार हैदराबाद की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इसी के साथ क्लार्क ने ये भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम को अभी ट्रॉफी जीतने के लिए और इंतजार करना होगा।

माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, 'मुझे लगता है कि रिकी पोंटिंग की टीम पंजाब पर बहुत दबाव है। उन्होंने कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर निवेश किया है। उन्हें वास्तव में शुरुआत में अच्छी लय हासिल करने की जरूरत होगी। इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए ट्रॉफी जीतना मुश्किल होगा।' इसी के साथ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स इस बार फिर से संघर्ष करती हुई नजर आएगी।

क्लार्क ने बताया कौन सी टीमें प्लेऑफ में बनाएंगी जगह

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के मुताबिक, पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में सफल होंगी। इसके अलावा उन्होंने बाकी दो टीमों के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स और संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स को चुना। वहीं, उन्होंने विनर के तौर पर पैट कमिंस की टीम SRH को चुना है।

Ad

क्लार्क ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि SRH की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। मुझे लगता है कि पैटी ने कप्तान के तौर पर पिछले साल बहुत कुछ सीखा होगा। इसलिए इस साल खेल के इस प्रारूप में भी उनकी कप्तानी में काफी सुधार होगा।

इसी के साथ क्लार्क के मुताबिक, IPL 2025 में ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे और वो ऑरेंज कैप अपने नाम करेंगे। वहीं, उन्होंने कुलदीप यादव को पर्पल कैप के विजेता के तौर पर चुना।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications