जोस बटलर की धुआंधार शतकीय पारी के बाद उनको लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी

जोस बटलर ने लगाया शानदार शतक (Photo Credit - IPLT20)
जोस बटलर ने लगाया शानदार शतक (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 (IPL) में एक और शतक जड़ दिया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया। उनके इस पारी के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने जोस बटलर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि बटलर इंग्लैंड टीम के कप्तान जरूर बनेंगे।

Ad

जोस बटलर की अगर बात करें तो आईपीएल 2022 में इस वक्त वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। बटलर लगातार रन बना रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 65 गेंद पर उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 116 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ये उनका लगातार दूसरा और इस सीजन का तीसरा शतक है। वो ऑरैंज कैप की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और उनके आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है।

जोस बटलर बनेंगे इंग्लैंड टी20 टीम के कप्तान - माइकल वॉन

आईपीएल में जोस बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन काफी प्रभावित हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने बटलर को लेकर कहा,

जोस बटलर दुनिया के बेस्ट टी20 प्लेयर हैं। इसमें कोई शक ही नहीं है। उनकी फॉर्म और पावर लगातार बेहतर होती जा रही है। मुझे नहीं लगता है कि वो आगे टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मेरे हिसाब से वो केवल सफेद गेंद की क्रिकेट खेलेंगे और मेरा अभी भी मानना है कि वो सुधार कर सकते है। टी20 में वो इंग्लैंड के कप्तान होंगे। मुझे नहीं लगता है कि वो इससे ज्यादा दूर हैं। अगर इस वर्ल्ड कप में नहीं तो अगले वर्ल्ड कप में जरूर वो कप्तान बनेंगे।

आपको बता दें कि जोस बटलर की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने शानदार तरीके से जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications