IPL 2023 : DC के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, कहा हर बार अपनी छवि के बल पर नहीं खेल सकते

पृथ्वी शॉ के लिए अबतक IPL 2023 सीजन काफी निराशाजनक रहा है
पृथ्वी शॉ के लिए अबतक IPL 2023 सीजन काफी निराशाजनक रहा है

आईपीएल (IPL 2023) में लगातार खराब फॉर्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शॉ के फॉर्म को लेकर वॉन ने कहा है कि ये प्रतिभावान खिलाड़ी हमेशा अपनी छवि के बल पर नहीं खेल सकता। और अब समय आ गया है कि उन्हें रन बनाने का तरीका ढूंढना पड़ेगा।

Ad

पृथ्वी शॉ ने अब तक खेलें 6 मैचों में 12, 7, 0, 15, 0 और 13 का स्कोर बनाया है। इस बार भी शॉर्ट और स्विंग लेती गेंदों के सामने उनकी कमजोरी उजागर हुई है। शॉ अभी तक खेले 6 मैचों में एक भी बार पूरा पावरप्ले नहीं खेल पाए हैं।

पृथ्वी को रन बनाने होंगे - माइकल वाॅन

क्रिकबज से बात करते हुए इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने पृथ्वी की बल्लेबाजी में हो रही गलतियों को गिनाया। वॉन ने कहा,

टूर्नामेंट की शुरुआत में, मार्क वुड ने उन्हें आउट किया था। उनके पैर कहीं नहीं गए थे। वह शॉर्ट बॉल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन गेंद आगे पड़ गई थी और वो लाइन के आस-पास भी नहीं थे। मुझे लगता है कि पृथ्वी को रन चाहिए। वह सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा पर नहीं चल सकते, आपने अतीत में जो भी किया है, उसके बारे में निरंतर बातें नहीं कर सकते, आपको वहां रन बनाने होंगे। उनकी शुरुआत खराब रही है और मुझे नहीं लगता है कि वो अभी तक पावरप्ले से आगे गए हैं।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन खेले अपने शुरुआत पाँचों मुकाबलों हारे थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले अपने आखिरी मैच में उन्हें आईपीएल 2023 की पहली जीत मिली। दिल्ली की लगातार हार का मुख्य कारण उनकी बल्लेबाजी रही, जो अबतक टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पृथ्वी शॉ जिन्हें DC के एक प्रमुख बल्लेबाज में गिना जाता है, उनके बल्ले से रन न निकलना टीम के असफल होने का एक बड़ा कारण है। DC मैनेजमेंट चाहेगी की शॉ जल्द फॉर्म में लौट कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications