इंग्लैंड के लिए खेले 170 मुकाबले, अब बेटे ने डेब्यू टूर्नामेंट में किया कमाल; झटके 11 विकेट

michael vaughan son archie took 11 wickets county cricket match somerset vs surrey
माइकल वॉन के बेटे ने किया काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन (Photo Credit: X/@MichaelVaughan, @SomersetCCC)

Archie Vaughan Took 11 Wickets In a County Match: दुनिया में कई ऐसे महान क्रिकेटर रहे हैं, जिनके बेटों ने भी क्रिकेट को बतौर करियर चुना। हालांकि, सभी के हाथ समान सफलता नहीं लगी। इस बीच वर्तमान में भी कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स हैं, जिनके बेटे घरेलू स्तर पर लगातार अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बता दें कि, इस बीच इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के मुकाबले जारी हैं, जिसमें दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का नाम सामने आया है, जिनके बेटे ने अपने करियर के दूसरे फर्स्ट क्लास मुकाबले में 11 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई है।

Ad

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के लिए 170 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले (82 टेस्ट, 86 वनडे और 2 टी20) खेलने वाले माइकल वॉन की। माइकल वॉन के 18 वर्षीय बेटे आर्ची वॉन ने हालिया जारी काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है। आर्ची वॉन को समरसेट टीम के लिए खेलते देखा जा सकता है। इस दौरान आर्ची ने अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मुकाबले में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया है। इसी दौरान आर्ची ने समरसेट के लिए ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 44 रन भी बनाए। बतौर बल्लेबाजी ऑलराउंडर इस शानदार प्रदर्शन के बाद आर्ची चर्चा में आ गए हैं।

Ad

Archie Vaughan ने दिलाई समरसेट को 111 रनों से जीत

काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-1 में 09 से 12 सितंबर के दौरान खेले गए समरसेट और सरे के बीच मुकाबले में आर्ची वॉन ने अपने पिता माइकल वॉन के नाम को चरितार्थ करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान समरसेट को हासिल हुई 111 रनों की जीत में आर्ची का खास योगदान रहा। दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर्ची ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान आर्ची ने पहली पारी में 2.8 की इकोनॉमी और दूसरी पारी में महज 1.2 की इकोनॉमी से रच खर्चे। यह आर्ची के करियर के करियर का दूसरा फर्स्ट क्लास मुकाबला है, जो कई मायनों में यादगार रहा। आने वाले समय में अगर आर्ची वॉन का यह प्रदर्शन जारी रहता है, तो वह जल्द ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications