पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को आईपीएल (IPL) में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है। वहीं वसीम जाफर के बैटिंग कोच बनने के बाद इग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें ट्रोल किया।दरअसल माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच ट्विटर पर जंग चलती रहती है। दोनों ही पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कई बार इन दोनों दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें हुई हैं। अब माइकल वॉन ने एक बार फिर वसीम जाफर को ट्रोल किया है।ट्विटर पर पंजाब ने अपने आधिकारिक हैंडल से जानकारी देते हुए कहा कि जिसका इंतजार था, हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर से परिचय करवा रहे हैं। किंग का स्वागत करने के लिए मीम के साथ रिप्लाई करें।माइकल वॉन ने किया मजेदार ट्वीटवहीं माइकल वॉन ने ट्वीट करके हुए वसीम जाफर को ट्रोल कर दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,जो खिलाड़ी मेरी गेंदबाजी पर आउट हो गया था अब वो बैटिंग कोच है।Michael Vaughan@MichaelVaughanSomeone who got out to me is a batting coach !!!!!!!!!!!! twitter.com/mash2211/statu…mahesh kuttyy@mash2211Congrats @WasimJaffer14 on being appointed as Punjab Kings batting coach. All the best! #wasimjaffer @MichaelVaughan @PunjabKingsIPL @PunjabKingsOffl @IPL @jwalasi60528026 @SDhawan25 #PunjabKings @realpreityzinta @Venu_R @Govind_Vishnu @devanshup @othergandhi @ImRohanGulavani12898433Congrats @WasimJaffer14 on being appointed as Punjab Kings batting coach. All the best! #wasimjaffer @MichaelVaughan @PunjabKingsIPL @PunjabKingsOffl @IPL @jwalasi60528026 @SDhawan25 #PunjabKings @realpreityzinta @Venu_R @Govind_Vishnu @devanshup @othergandhi @ImRohanGulavani https://t.co/HWRbcDeCyvSomeone who got out to me is a batting coach !!!!!!!!!!!! twitter.com/mash2211/statu…इससे पहले पंजाब ने अपने हेड कोच अनिल कुंबले को हटाते हुए यह जिम्मेदारी ट्रेवर बैलिस को दी थी। कुंबले तीन साल तक टीम के मुख्य कोच रहे थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद मैनेजमेंट ने बदलाव का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया। कुंबले ही नहीं, बल्कि टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है। मयंक की जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धवन के कप्तानी कौशल को देखते हुए यह जिम्मा दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि नए कोचिंग स्टाफ और कप्तान के साथ पंजाब की टीम कैसा खेलेगी।फ़िलहाल मिनी ऑक्शन भी होना है। वहां भी पंजाब की टीम के ऊपर नज़रें होंगी कि किस खिलाड़ी पर कितनी बोली टीम का मैनेजमेंट लगाएगा।