CSK vs DC Dream 11 Captain Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार दो हार के बाद जीत के रास्ते पर वापसी की कोशिश करेगी। आज दोपहर को अपने घरेलू मैदान पर उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला है। लगातार दो मैच जीतने के साथ DC का आत्मविश्वास काफी बड़ा हुआ है लेकिन सीजन के अपने पहले अवे मैच में उनके लिए भी चुनौतियां कम नहीं होंगी। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट ने CSK की चिंता जरूर बढ़ाई है लेकिन इसके साथ ही उनके लिए एक खुशखबरी भी है। अगर रुतुराज बाहर होते हैं तो एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। ऐसे में टीम के लिए कुछ अच्छा हो सकता है। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो इस मैच के लिए Dream11 में कप्तान बनने के अच्छे विकल्प हो सकते हैं।#3 नूर अहमदअफगानिस्तान के स्पिनर नूर ने CSK के लिए अपने डेब्यू मैच में ही चार विकेट चटकाए। DC के खिलाफ भी वह अपने इसी बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। चेपक में नूर ने केवल दो मैचों में ही सात विकेट हासिल किए हैं। इस मैदान पर गेंदबाजी करना उन्हें काफी पसंद आ रहा है। उन्हें पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है। नूर लगातार अपनी विविधताओं को आजमा रहे हैं और उसमें सफल भी हो रहे हैं। इस सीजन वह CSK के सबसे सफल स्पिनर हैं।#2 मिचेल स्टार्कअपने पिछले ही मैच में मिचेल स्टार्क ने पंजा खोला था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मैच में DC को जीत दिलाने में स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पांच विकेट लेकर SRH के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था। स्टार्क इस सीजन केवल दो मैचो में आठ विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में स्टार्स से बचाना CSK के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। चेपक में देखा गया है कि तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। अगर गेंद को हल्की सी भी स्विंग प्राप्त हुई तो स्टार्क काफी घातक साबित हो सकते हैं।#1 रचिन रविंद्रCSK के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र अपनी टीम के लिए काफी अहम हैं। इस सीजन तीन मैचों में उन्होंने 196 रन बनाए हैं। सीजन के पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। हालांकि इसके बाद उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पाई है। पारी की शुरुआत में थोड़ा समय लेने वाले रविंद्र एक बार सेट हो जाते हैं तो लगातार बड़े शॉट खेलते रहते हैं। दिल्ली की टीम में दो बाएं हाथ के स्पिनर हैं तो ऐसे में रविंद्र के लिए थोड़ी आसानी भी हो सकती है।