IPL 2025: 3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें शायद पूरे सीजन नहीं मिलेगा एक भी मैच खेलने का मौका

Neeraj
IPL 2025 में कुछ बड़े खिलाड़ियों को मिल सकती है निराशा (photo credit- X/@KKRiders)
IPL 2025 में कुछ बड़े खिलाड़ियों को मिल सकती है निराशा (photo credit- X/@KKRiders)

Big Players who may not get chance in single IPL match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने वाला है। ये ऐसी लीग है जहां पर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना होता है। खासतौर से उन खिलाड़ियों के लिए बड़ी मुश्किल होती है जो अपने प्राइम से आगे निकल चुके होते हैं। देखने में तो यह खिलाड़ी काफी बड़ा नाम होते हैं लेकिन जब टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन बनाती हैं तो वे काफी कुछ देखते हैं। कई बार बड़े खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल कर लिया जाता है और सीजन के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं मिल पाते हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन बड़े खिलाड़ियों पर जिन्हें आगामी सीजन में शायद एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिले।

Ad

#3 मनीष पांडे

35 साल के बल्लेबाज मनीष पांडे की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हुई है। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बड़ा मुश्किल लग रहा है। कर्नाटक के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच मैच खेलने के बाद भी उनके बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं निकला था। इससे पहले छह फर्स्ट क्लास पारियों में भी उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया था। KKR के पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जिनकी वजह से मनीष को मौका मिलना बहुत मुश्किल है।

#2 इशांत शर्मा

गुजरात टाइटंस की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है जिसमें अनुभवी इशांत शर्मा भी शामिल हैं। पिछले सीजन खेले नौ मैचों में उन्होंने केवल 10 विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी भी 10 के करीब रही थी।

Ad

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशांत को दिल्ली की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका भी नहीं मिला था। गुजरात की टीम में कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी के कारण इशांत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है।

#1 मोईन अली

डिफेंडिंग चैंपियंस KKR ने अपनी कोर टीम को बनाए रखा है। हालांकि इस बार मोईन अली इस टीम में विदेशी खिलाड़ियों में एक नया चेहरा हैं। मोइन टी-20 क्रिकेट के काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका मिलने की उम्मीद बहुत कम है। KKR के विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का खेलना तय है। इसके अलावा टीम में क्विंटन डिकॉक, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्ट्जे और रोवमैन पॉवेल ऐसे विकल्प हैं जिन्हें मोईन से पहले वरीयता मिलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications