मोहम्मद आमिर ने जताई IPL में खेलने की इच्छा, बताया 2026 के सीजन में कैसे हो सकते हैं शामिल 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Photo Credit_Getty)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Photo Credit_Getty)

Mohammad Amir Target IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेटर्स खेलते हैं, सिवाय पाकिस्तान के। भारत के सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में इस देश के क्रिकेटर्स आईपीएल में खेलने का सिर्फ सपना ही देखते हुए नजर आते हैं।

Ad

मोहम्मद आमिर ने जताई आईपीएल में खेलने की इच्छा

अब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर इस सपने को साकार बनाने में जुटा है। जी हां... हम यहां पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की बात कर रहे हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए पहचान बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में खेलने का जुगाड़ निकाल लिया है और वो अब अगले साल होने वाले सत्र में खेलने की इच्छा जता रहे हैं।

मोहम्मद आमिर का मानना है कि अब वो इस मेगा टी20 लीग में खेलने के योग्य हो गए हैं और उन्हें मौका मिला तो वो हर हाल में आईपीएल में खेलने को तैयार हैं। इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने एक टीवी शो ‘हारना मना है’ में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने आईपीएल में खेलने को लेकर खुलकर बात की। आमिर ने कहा,

"अगले साल तक मेरे पास आईपीएल में खेलने का मौका होगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं। मैं आईपीएल में खेलूंगा।"

दरअसल मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं। ऐसे में आमिर को जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिल जाएगा। जिसके बाद उनके लिए आईपीएल में खेलने के रास्ते खुल जाएंगे। आमिर को उम्मीद है कि ये प्रोसेस अगले साल तक पूरा हो जाएगा। इसी वजह से वो अब आईपीएल में ब्रिटिश नागरिक के तौर पर खेलने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें क्या आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा या नहीं।

Ad

इस टीवी शो में मोहम्मद आमिर को होस्ट ताबिश हाशमी ने ये पूछा कि वो आईपीएल में खेलने के बारे में सोच रहे हैं तो उनकी इसे लेकर पाकिस्तान में आलोचना हो सकती है। तो इसे लेकर इस पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने दो टूक अंदाज में कहा,

"आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे।"

उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और रमीज राजा का नाम लिया। जिसमें वसीम अकरम केकेआर के कोच रह चुके हैं और रमीज राजा कमेंट्री कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications