दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है आईपीएल (IPL) में कप्तानी मिलने के बाद ऋषभ पंत और भी बेहतर बल्लेबाज बन जाएंगे।ऋषभ पंत को हाल ही में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर होना पड़ा। ऐसे में पंत को इस सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। श्रेयस अय्यर की 8 अप्रैल को सर्जरी हो सकती है।ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने आगामी IPL सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की आइडियल प्लेइंग इलेवन का किया चयनऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को लेकर मोहम्मद कैफ का ट्वीटअपने अफिशियल ट्विटर हैंडल पर मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "श्रेयस अय्यर के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। पिछले सीजन अपनी कप्तानी में उन्होंने हमें फाइनल तक पहुंचाया। वहीं दिल्ली के कड़क लौंडे ऋषभ पंत को शुभकामनाएं। मुझे पूरा यकीन है कि कप्तानी मिलने के बाद तुम्हारा गेम और ऊपर जाएगा।"Wishing a speedy recovery to @ShreyasIyer15 who captained us in our dream run to the IPL final. All the best to our dilli ka kadak launda, @RishabhPant17. I'm sure captaincy will take his game to yet another level.— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 2, 2021इससे पहले ऋषभ पंत ने खुद को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था " दिल्ली वह है जहां मैं बड़ा हुआ, और जहां मेरी आईपीएल यात्रा छह साल पहले शुरू हुई थी। इस टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना रहा है। आज वह सपना सच होता लग रहा है, मुझे लगता है कि यह विनम्र है। मैं वास्तव में आभारी हूं, खासकर हमारे टीम मालिकों का जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम माना।"ये भी पढ़ें: एबी डीविलयर्स ने अपनी ऑल टाइम IPL इलेवन का किया ऐलान, कई प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल