मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने विराट कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स का विकेट भी हासिल किया। मोहम्मद शमी ने इन दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में चलता किया। इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया जिन्होंने आईपीएल में कोहली और डीविलियर्स को एक ही ओवर में आउट किया है। मोहम्मद शमी ऐसा करने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं।मोहम्मद शमी ने पारी के अठारहवें ओवर में एबी डीविलियर्स को दीपक हूडा के हाथों कैच करवा दिया। उसके बाद इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने क्रीज पर जमे हुआ विराट कोहली को केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। विराट कोहली ने 48 रन की पारी खेली। मोहम्मद शमी की गेंदों पर दोनों दिग्गज आउट हो गए।यह भी पढ़ें: एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डालीमोहम्मद शमी की अंत में हुई धुनाईहालांकि विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को तो शमी ने आउट कर पवेलियन भेज दिया लेकिन अंतिम ओवर में उनका पाला क्रिस मॉरिस से पड़ा। क्रिस मॉरिस ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 8 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली। मोहम्मद शमी के इस ओवर में कुल 24 रन बने और आरसीबी कास्कोर 171 रन तक पहुँच गया। यह ओवर महंगा नहीं आता तो आरसीबी के रन और कम हो सकते थे।विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी धाकड़ मानी जाती है और दोनों जब क्रीज पर होते हैं तब गेंदबाजों के हिस्से में सिर्फ धुनाई आती है। हालांकि शमी ने अपना काम बखूबी किया और एबी डीविलियर्स को जमने से पहले ही वापस भेज दिया। आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों को सात गेंदबाजों ने इससे पहले एक ही ओवर में चलता किया था। मोहम्मद शमी अब आठवें गेंदबाज बन गए हैं। अगर ये दोनों आउट नहीं होते तो आरसीबी का स्कोर और आगे जाता।Bowlers dismissing Virat Kohli & AB de Villiers in the same over in IPL:J Kallis, Kolkata, 2012D Kulkarni, Mumbai, 2013A Nehra, Ranchi, 2015K Pandya, Mumbai, 2016T Perera, Pune, 2016N Rana, Kolkata, 2018S Gopal, Bengaluru, 2019M Shami, Sharjah, 2020*#RCBvKXIP #IPL2020— Cricbuzz (@cricbuzz) October 15, 2020