IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो SRH vs GT मैच में बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड, स्टार तेज गेंदबाज भी शामिल

Neeraj
2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty

Big records that can be made in SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घर में गुजरात टाइटंस का सामना करने वाली है। GT जहां लगातार दो जीत के साथ अच्छी लय में है तो वहीं SRH हार की हैट्रिक लगा चुकी है। अपने घर में उनकी कोशिश होगी कि जीत के रास्ते पर वापस आया जाए, लेकिन GT की फॉर्म को देखते हुए ये आसान नहीं होगा। SRH की सबसे बड़ी समस्या उनका टॉप ऑर्डर रहा है। बल्लेबाजी पर ही निर्भर रहने वाली ये टीम टॉप ऑर्डर के लगातार फेल होने की समस्या से जूझ रही है। GT के लिए उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शानदार काम कर रहे हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Ad

#3 ट्रैविस हेड पूरा कर सकते हैं 1000 रन

SRH के ओपनर ट्रैविस हेड ने सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, अगली तीन पारियों में वह 47, 22 और चार रन का स्कोर बना सके हैं। IPL के 29 मैचों में हेड 36.48 की औसत और 176.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 912 रन बना चुके हैं। IPL में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 88 रनों की आवश्यकता है। पहले ही एक शतक लगा चुके हेड इस मैच में ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

#2 शुभमन गिल के पास 150 छक्के पूरे करने का मौका

GT के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीजन में काफी अलग अंदाज में बल्लेबाजी की है। उन्होंने पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की कोशिश की है और इसी वजह से बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। अब तक उन्होंने 33, 38 और 14 रनों की पारियां खेली हैं। अब तक वह पांच छक्के लगा चुके हैं।

Ad

टी-20 क्रिकेट में वह अब तक 148 छक्के लगा चुके हैं। उनके पास 150 छक्के इस फॉर्मेट में पूरे करने का मौका होगा। इसके साथ ही उन्हें टी-20 में 450 चौके लगाने के लिए केवल पांच चौकों की जरूरत है।

#1 मोहम्मद सिराज पूरे कर सकते हैं 100 IPL विकेट

RCB के खिलाफ तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं। उन्हें अब IPL में 100 विकेट पूरे करने के लिए दो और विकेट लेने होंगे। 96 मैचों में उन्होंने 29.88 की औसत और 8.65 की इकॉनमी से 98 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए 87 मैचों में 83 विकेट लिए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications