"सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं", Champions Trophy से बाहर किए जाने पर भारतीय तेज गेंदबाज की प्रतिक्रिया; बताया आगे का प्लान

Neeraj
India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Mohammed Siraj reacts on Champions Trophy snub: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने की तैयारी में हैं। सिराज भारतीय टीम से निकाले जाने को लेकर बहुत अधिक नहीं सोच रहे हैं। वह उन मामलों में अपना फोकस नहीं लगाना चाहते हैं जिन पर उनका कंट्रोल नहीं है। सिराज का पूरा ध्यान फिलहाल अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

Ad
सिराज ने कहा, सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। मेरे हाथ में केवल क्रिकेट की एक गेंद है और मैं इससे जितना कुछ अधिक कर सकता हूं वह करने की कोशिश कर रहा हूं। सिलेक्शन के बारे में सोचकर मैं अपने ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता क्योंकि मैं अपने प्रदर्शन पर फोकस रखना चाहता हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर आपके दिमाग में यह जरूर चलता रहता है कि इंग्लैंड दौरा और एशिया कप होने वाला है लेकिन वास्तव में बहुत गंभीर होकर मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा पूरा फोकस आईपीएल पर है। अच्छा प्रदर्शन करके मैं गुजरात टाइटंस को एक बार और आईपीएल जिताने में मदद करना चाहता हूं।

पिछले कुछ सालों में सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम सदस्य रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें लगातार टीम इंडिया के लिए खेलने के मौके मिले हैं। तीनों ही फॉर्मेट में लगातार खेलने की वजह से सिराज को रेस्ट नहीं मिल पाता था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद सिराज को एक अच्छा ब्रेक मिला है। इसके बाद वह काफी ताजगी के साथ वापसी कर सकते हैं। सिराज को लगभग दो महीने का बढ़िया गैप मिला है जिसमें उन्होंने काफी आराम भी किया होगा। इस ब्रेक से उन्हें शारीरिक तौर के साथ ही मानसिक तौर पर भी काफी राहत मिली होगी। अब आईपीएल में वह एक नई शुरुआत करेंगे और गुजरात टाइटंस को भी उनसे काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आशीष नेहरा के साथ काम करने को लेकर भी सिराज काफी उत्सुक हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications